Admission Announcement For Session 2024-25   Registration open for session 2024-25   Classes start for 12th( Sci-Maths) + NDA/ AIRFORCE/NAVY FOUNDATION From 1st March & 1st April 2024   11th(Sci.-Maths) +NDA/AIRFORCE/NAVY FOUNDATION Batch start from 1st April 2024   Seprate Batch for NDA(UPSC+SSB) FOUNDATION batch for 10th passed/Appeared and TARGET batch for 12th passed/ Appeared students  

Managing Directors Message

सम्माननीय अभिभावक महोदय एवं प्रिय विद्यार्थियों !

Who We Are 12वी के बाद करियर बनाने हेतु होने वाले पथ-विभाजन में अधिकांश विद्यार्थी सिर्फ स्नातक डिग्री (B.A., B.Sc., B.Com.) के नाम पर उचित संस्थान एवं मार्गदर्शन के अभाव में अपने जीवन का बहुमूल्य तीन वर्ष का समय मात्र परीक्षा के दिनों में पढ़कर सिर्फ स्नातक डिग्री प्राप्त करने हेतु बिता देते है एवं जब तक ये बात समझ में आती है तब तक या तो अधिकांश डिफेन्स क्षेत्र में नौकरी लगने की उम्र बीत चुकी होती है या फिर बीतने के करीब ही होती है ।

अत: 12वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से ये आह्वान करना चाहता हूँ कि गोविन्दम डिफेन्स अकादमी, पालवास रोड, सीकर में संचालित एक नवाचार विकल्प "कॉलेज डिग्री + कॉम्पिटिशन" मौजूद है । जिसमे आधुनिक समय की आवश्यकतानुसार 12वी के बाद बहुमूल्य तीन वर्ष के समय का दोहरा उपयोग करते हुए कॉलेज डिग्री के साथ-साथ कॉम्पिटिशन की भी तैयारी करते हुए सेंकडो विद्यार्थी छोटी सी उम्र में ही सरकारी नौकरी लगने का लाभ उठा चुके है | एकेडमी के शांत एवं अनुशासित वातावरण में रिटायर्ड सैन्यकर्मियों द्वारा समस्त उपकरणों से सुसज्जित स्वयं के मैदान में विद्यार्थियों को नियमित शारीरिक अभ्यास(दौड़, बीम, डिप्स, लम्बी कूद, ऊँची कूद, बैलेंस टेस्ट ) करवाया जाता है । तथा अपने-अपने विषय पर मजबूत पकड़ रखने वाले विषय विशेषज्ञों द्वारा ( NDA, Airforce, Navy, Army, Police, SSC, Bank, Railway etc. ) हेतु लिखित परीक्षा, शारीरिक तैयारी एवं साक्षात्कार की तैयारी कुशल प्रबंधन के निर्देशन में नियमित रूप से करवाई जाती है |

एकेडमी के अनुशासित एवं सैन्य दिनचर्या युक्त वातावरण में विद्यार्थियों को वर्तमान समय की सफलता में बाधा बनने वाली अनेक चकाचोंध से दूर रखा जाता है, अत: विद्यार्थी के पास कॉम्पिटिशन तैयारी करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प ही नही रहता | एकेडमी में ही विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्र में निकलने वाली वसांइस की जानकारी, फॉर्म भरवाना, सिलेबस के अनुसार लिखित एवं शारीरिक तैयारी समय समय पर परीक्षा योजनानुसार टेस्ट तथा किसी भी भर्ती में शामिल होने के लिए जाने से पहले विद्यार्थियों को लिखित एवं शारीरिक परीक्षा हेतु मार्गदर्शन देना आदि समस्त कार्य एकेडमी प्रबंधन द्वारा किया जाता है |



जय हिन्द जय भारत !



सुरेश भास्कर
प्रबंधक

Why Choose Govindam Defence Academy

Qualified Team

Our team is made up of qualified Ex-Defence Men. We really know our stuff.

Guded by Ex-Defence Men.

The best coaching for NDA exams in India. Guded by Ex-Defence Men.

Beautiful Campus

We have Beautiful Campus in Sikar. Shaping Your Career As Officer.

Best Defence Academy Rajasthan

Highest Selection

We are the best and giving Highest selection in Rajasthan.

Disciplined Atmoshphere

Govindam Defence Academy always having disciplined atmoshphere.

Quality Education

Quality education by Best Faculty and Guded by Ex-Defence Men.